होल्डिंग टैक्स के खिलाफ मशाल जुलूस

धनबाद : नगर निगमसे मुक्ति होल्डिंग टैक्स के खिलाफ कतरास नागरिक समिति के सदस्यों ने बुधवार की शाम कतरास बाजार वार्ड नंबर एक में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान व्यवसायियों से गुरुवार को दुकान बंद रखने की अपील की गई.

जुलूस में वार्ड संख्या एक के विभिन्न इलाके की महिला, पुरुष बच्चों ने भाग लिया. मशाल जुलूस के दौरान निर्णय लिया गया कि गुरुवार को भी सुबह में शांति पूर्वक जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मांग पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

लोगों ने कहा कि वार्ड संख्या एक के अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों पर होल्डिंग टैक्स लगाना उचित नहीं है. जुलूस में बिरेन दा, उत्तम मुखर्जी, चंद्रशेखर ठाकुर, राजेश स्वर्णकार आदि
थे.

Web Title : MASHAL PROCESSION AGAINST OF HOLDING TAX