धनबाद व बोकारो का वर्चस्व कायम

धनबाद : डीसीए की ओर से चल रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट में बुधवार को धनबाद ने सिमडेगा को व बोकारो ने गड़वा को हराया. नेहरू स्टेडियम में धनबाद के विरुद्ध सिमडेगा ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद ने 39.4 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाकर मैच जित लिया. सिमडेगा के विशेष को डीसीए के कोषाध्यक्ष ने पुरस्कृत किया.

Web Title : DHANBAD AND BOKARO TEAM WON CRICKET MATCH