नगर निगम ने शुरू कराया ट्रैफिक सर्वे

धनबाद : धनबाद की सड़कों पर हर दिन कितनी गाडिय़ां गुजरती है. नगर निगम ने इसका सर्वे शुरु कराया है. सर्वे इसी महीने के 9 मई से शुरु की गई है जो छह महीने तक चलेगी.

इसी के दौरान शुक्रवार को श्रमिक चौक पर सर्वे कर रही हैदराबाद की कंपनी धारा सेवा ने गाड़ियों का सर्वे किया. कंपनी के सर्वे इंजीनियर सूरज ने बताया कि निगम के साथ उनके कंपनी की एग्रीमेंट के मुताबिक धनबाद में 900 किमी की दायरे में सड़क, गली में चल रही दोपहिया और चारपहिया वाहनों सर्वे किया जाएगा.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATION INITIATED A TRAFFIC SURVEY