महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला

राजगंज : गुरुवार को राजगंज स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया.

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजगंज पंचायत के मुखिया रविन्द्र चंद्र दे ने फ़ीता काट कर किया.

इसके अलावा अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध् समिति की अध्यक्ष कौशल्या देवी, सदस्य नितू देवी, नागेंद्र नापित, पुष्पा देवी के अलावे प्रध्यानाचार्य रामानंद पासवान, रामदेव राम, रामेश्वर प्रजापति, अफाजुद्दीन अंसारी, नमिता कुमारी, पूनम श्रीवास्तव, सुशीला सोरेन सहित दर्जनों उपस्थित थे.

Web Title : ANNIVERSARY OF THE GREAT MATHEMATICIAN SRINIVASA RAMANUJAN MATH FAIR