संत मैथ्यू हाई स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे

राजगंज : गुरुवार को राजगंज स्थित संत मैथ्यू हाई स्कूल में बच्चों द्वारा क्रिसमस डे मनाया गया. इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कला का प्रदर्शन किया व नाट्य रूपांतरण किया.

स्कूल के निदेशक सह राजगंज मुखिया रविन्द्र चन्द्र दे ने सभी अव्वल आये बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में रैली निकाली गई.

मौके पर क्रिसमस का रूपांतरण कर रहे छात्र ने बच्चों के बिच शांति व भाई चारे का सन्देश दिया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राधानाध्यापक अजय प्रसाद रावत सहित सभी शिक्षक गन मौजूद थे

 

Web Title : ST. MATTHEW HIGH SCHOOL IN CHILDREN CELEBRATED CHRISTMAS DAY