बड्स गार्डेन स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

राजगंज : शनिवार को राजगंज स्थित बड्स गार्डेन स्कूल में क्रिसमस डे समारोह बडे धुमधाम से मनाया गया. इस दौरान सान्ता ने सभी बच्चों के बिच खिलौने और टाफी बाँटे एवं उनसे भी ग्रिटिंग्स एवं पत्रों को प्राप्त कर हतोत्साहित किया.

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में हाऊस लीडर शोभा तिवारी, माईकल स्मिथ, तन्नुश्री, अर्चना सिंह के अलावे स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार चौरसिया इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Web Title : CHRISTMAS DAY CELEBRATED AT BUDS GARDEN SCHOOL