51 किलो दूध से हुआ बाबा भोलेनाथ का अभिषेक

धनबाद/बरवाअड्डा :  लोगों के कल्याण की कामना को लेकर सोमवार को समाजसेवी कृष्णमुरारी चौधरी ने पाण्डेयबरवा स्थित शिवालय में 51 किलो दूध से भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सभी ने बाबा पर बेलपत्र और जल अर्पित किया. पुजारी नीलकंठ पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा को संपन्न कराया.

वही सावन के दूसरी सोमवारी को तिलैया एवं मरिचो पंचायत के सैकड़ों श्रद्धालु बोल बम के जयकारे के साथ टुंडी के बराकर नदी पहुंचे. यहां पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने कलश में जल संकल्प कराकर गाजे-बाजे के साथ बोलबम का नारा है,बाबा एक सहारा है आदि जयकारे लगाते हुए करीब 19 किलोमीटर पैदल चलकर मनियाडीहबंगारो के रास्ते होते हुए तिलैया पंचायत के बेंहचिया स्थित शिव मंदिर पहुंचे.

यहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बोलबम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. मोके पर आनंद कुमार महतोसुभाष रविदासनारायण महतोमोतीलाल महतोउमेश दासधनश्याम दासशम्भूनाथ महतो समेत सैकड़ों शिव भक्त शामिल थे. 

Web Title : BABA BHOLENATH ABHISHEK FROM 51KG MILK

Post Tags:

Baba Bholenath