समाज को एक डोर में बाँधने के लिए संकल्पित रहे बाबा साहेब – अरविन्द कुमार

भूली : बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है. बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे. जिससे हमें सिख लेना चाहिए.

ये बाते भूली के शिवपूरी स्थित गुरु रविदास आश्रम में रविदास विचार मंच द्वारा आयोजित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित भूली ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार ने कही.

उन्होंने बताया की बाबा साहेब स्वंत्रत भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे. हमें उनके बताये मार्ग पर चलते हुए एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये. 

इस मौके पर उपस्थित लोगो ने अम्बेडकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. 

इस मौके पर रविदास विचार मंच के सचिव छोटू राम सहित वरिष्ठ कांगेस नेता निलुकांत सिन्हा, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, महामंत्री मनोज गुप्ता पूर्व पार्षद अशोक यादव, रंजित कुमार उर्फ़ बिल्लू, सूरज पासवान, सरजू सिंह, दिनेश यादव, मनमोहन सिंह, भोला राम, चन्दन कुमार, रामदेव दास, वासुदेव दास, जगलाल राम, गंगा बाल्मीकि, दीपक रविदास, मानस रंजन पाल, धुर्केश दास, महेश दास आदि उपस्थित थे.

Web Title : BABA SAHEB WAS DETERMINED TO BIND THE SOCIETY INTO