महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मनाया अम्बेडकर जयंती

भूली  : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने भूली इ ब्लाक स्थित अपने आवासीय कार्यालय में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई. सीता राणा से बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पन कर उन्हें याद किया.

सीता राणा ने उपस्थित लोगो को बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा साहेब संविधान के निर्माता होने के साथ साथ एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित बौद्घ आन्दोलन को प्रेरित किया और सामाजिक भेदभाव के विरूद्घ अभियान चलाया.

इस मौके पर मीणा प्रजापति,  नंदनी देवी, बेला देवी,  ख़ुशी, सावित्री कोड़ा, बिंदु, मुन्नी देवी, सुगापति देवी, सायना बानो, कुंती देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थी

Web Title : AMBEDKAR JAYANTI CELEBRATED BY WOMEN CONGRESS DISTRICT PRESIDENT