राजगंज में चडक पूजा की धूम

राजगंज : बागदाहा स्थित जोड़ा मंदिर में शुक्रवार को आस्था का पर्व चड़क पूजा धूम धाम से मनाया गया. श्रद्धालु भगवान शिव के प्रति भक्ति भाव को दर्शाते हुए पीढ़ में किल चुभोकर  चडक खूंटे पर झुला.

इस दौरान आस पास के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए और पूजा अर्चना की. टुंडी विधायक राजकिशोर महतो भी मौके पर पंहुचे और पूजा अर्चना की.किल के सहारे झूलने वाले श्रद्धालुओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस पर्व से ही हमारी संस्कृति झलकती है.लोग भगवान शिव के प्रति आस्था प्रकट करते है. जो एक जीवंत उदहारण है.

मौके पर हलघर महतो, देवीलाल महतो, रेवती रमन,  नारायण महतो, बलभद्र महतो, नरेश महतो, हरिप्रसाद महतो, मंगल महतो, भोक्तु महतो, युगल महतो, धनंजय महतो आदि उपस्थित थे.

Web Title : CHADAKD POOJA IN RAJGUNJ