झाविमों ही कर सकती है विकास : बाबूलाल मरांडी

जोरापोखर (झरिया) : झारखंड का विकास सिर्फ झाविमों ही कर सकती है. बाकी दल के बूते की बात इस राज्य का विकास नहीं है.

यह बात झारखंड के प्रथम पूर्व मंत्री बाबूलाल मरांडी ने झरिया के डिगवाडीह सर्कस मैदान में आयोजित सभा में कही.

श्री मरांडी ने कहा कि अबतक भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने राज्य को लूटा है.

अब इस चुनाव में जनता को सोच-समझकर वोट देना है.

अपने 28 माह के शासनकाल में उन्हांेने झारखंड के विकास के लिए ब्लू प्रिंट खींचा था.

इस बार जनता ने मौका दिया तो उसे साकार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए लोगों ने डोमेसाइल नीति का सहारा लिया.

जबकि उक्त नीति का निर्धारण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. जगन्नाथ मिश्रा के शासन में किया गया था.

उन्होंने लोगों से झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र यादव को विजयी बनाने की अपील की.

सभा को झरिया विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र यादव के अलावा सरोज सिंह, उचित महतो, मुनीलाल राम, विनोद पासवान, फरीद फरीदी, रंजीत सिंह, मो. रज्जाक, कासीम अंसारी, मनन यादव, बंटी इराकी, पिंकी साहु, मुकेश लाल आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजयुमो के उपाध्यक्ष सुधीर पासवान ने समर्थकों के साथ झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. सभा का संचालन विनोद पासवान ने किया.

Web Title : BABULAL MARANDI ELECTION CAIMPAIGNING FOR YOGENERA YADAV