तीसरे तीसरे चरण की न्याय यात्रा शुरू, नियोजन नीति बनें

धनबाद : धनबाद पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने तीसरे चरण की न्याय यात्रा की शुरूआत की.

मरांडी डीआरएम चैक पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए गांधी सेवा सदन पहुंचे एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि जिस काला धन को भारत लाने की बात लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कही थी वह नहीं लाया जा रहा.

सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. भाजपा के शासन काल में देश व राज्य में महंगाई चरम पर है.

खाने-पीने के चीजों के दाम में 20 से 25 रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम तेल की कीमत में कमी आई है लेकिन देश में पेट्रोलियम पदार्थ महंगे बिक रहे हैं.

देश की एक मात्र कंपनी रिलायंस ने पेट्रोलियम पदार्थ से करोड़ों का मुनाफा कमाया है.

प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया का नारा देकन फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, जापान की यात्रा कर विदेशी कंपनियों को भारत में उद्योग लगाने के लिए खुशामद कर रहे हैं.

विदेशी कंपनियां भारत में कारोबार शुरू करेगी तो मुनाफा अपने देश ले जाएगी.

राज्य में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन नरेन्द्र मोदी छिन लेना चाहते हैं.

मोदी को किसानों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द समझना चाहिए.

भारत के आधे से अधिक प्राइवेट मेडिकल काॅलेज पूंजीपति चलाते हैं.

मेडिकल काॅलेज नामांकन के नाम पर 70 से 80 लाख की मोटी राशि वसूलता है.

किसान का बेटा इन मेडिलक काॅलेजों में नामांकन नहीं करवा पाते.

मोदी को इन मेडिकल काॅलेजों का अधिग्रहण करना चाहिए.

झारखंड की भाजपा सरकार यहां के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने की जगह रोजगार छिन रही है.

सरकार को उद्योग बंजर भूमि में लगानस चाहिए. उद्योग लगाने का जेवीएम विरोध नहीं करता.

पहले से जो उद्योग चल रहे हैं उसे भी चालू हालत में रखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के साथ-साथ स्थानीय नीति से पहले सरकार को स्थानीय नियोजन नीति बनाना चाहिए.

स्थानीय नियोजन नीति बनने से झारखंड में जन्म लिए, पले-बढे़ लोगों को रोजगार पाने में सुविधा होगी.

नियोजन नीति के बगैर यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा.

नियोजन का अधिकार राज्य सरकार को प्राप्त नहीं होकर केन्द्र सरकार को है.

राज्य सरकार नियोजन नीति बनाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे.

भाजपा धनिकों की पार्टी है. धनिक वर्ग कानून को नहीं मानते.

भाजपा भी कानून का पालन नहीं करती.

रूपये के बल पर जेवीएम के 6 विधायकों को भाजपा ने खरीद लिया.

न्याय यात्रा का मकसद भाजपा के चरित्र को उजागर करना है.

न्याय यात्रा को गांव-गांव तक ले जाकर लोगों को जागरूक करना है.

न्याय यात्रा की यह शुरूआत है. राज्य के लोगों को न्याय मिलने तक यात्रा जारी रखा जाएगा.

केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल वापस नहीं लेगी तो सत्ता से बेदखल कर दी जाएगी.

धनबाद रिंग रोड के किनारे बसे लोगों की जमीन हथिया ली गई है.

जिनके जमीन हथियाये गए हैं उनसे आकर मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए.

सभा को बाबूलाल के अलावा अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.

 

 

Web Title : BABULAL STARTED THIRD PHASE NYAYA YATRA