झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बाबूलाल से की मुलाकात

धनबाद : झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व सांसद पीएन सिंह ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने किया.

ज्ञापन में कहा गया है कि बिक्री कर एवं वैट लगाए जाने के कारण राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है.

इससे डीलर के अलावा राज्य सरकार को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

पेट्रोल पंप में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं रहने से वहां कार्यरत कर्मी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं.

ज्ञापन में सरकार को आपूर्ति की गई पेट्रोल व डीजल मूल्य का भुगतान समय से करने की मांग की गई है.

भुगतान में देर होने पर ब्याज दर के साथ मूल्य का भुगतान सरकार को करना पड़ेगा.

एसोसिएशन राज्य के सभी सांसदों व विधायकों को भी उक्त ज्ञापन भेजेगा.

प्रतिनिधिमंडल में संजीव राणा, शरद दुदानी, आरिफ मोहम्मद, ब्रजेश राय, माधो सिंह शामिल थे.

Web Title : JHARKHAND PETROLEUM DEALERS ASSOCIATION DELEGATES MET WITH BABULAL MARANDI