पिछड़ी जाति मोर्चा धनबाद जिला कार्यसमिति की बैठक

धनबाद : धनबाद परिसदन में आज पिछड़ी जाति मोर्चा धनबाद जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिसकी अद्यक्षता पिछड़ी जाति के जिला अध्य्क्ष अंकेश राज ने की. कार्यकम में मुख्य अतिथि धनबाद जिला के प्रभारी एवं प्रदेश पिछड़ा मोर्चा के मंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति उपस्थित हुए.

मुख्य अतिथि ने बताया कि दस दिनों के अंदर पिछड़ी जाति मोर्चा के मंडल अध्य्क्ष एवं दस अप्रैल के अंदर मंडल कमिटी का गठन करना आवयशक है.

मंडल कमिटी का गठन को लेकर जिला अद्यक्ष को कई दिशा निर्देश भी दिए. जिला अध्य्क्ष अंकेश राज ने अपने संबोधन में बताया कि समय सीमा के अंदर मंडल अध्य्क्ष की नियुक्ति कर दी जायेगी और आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा को धनबाद जिला में ससक्त मोर्चा बनाया जाएगा

Web Title : BACKWARD CASTE FRONT DHANBAD DISTRICT WORKING COMMITTEE MEETING