झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन की आमसभा का आयोजन

धनबाद : धनबाद के पुलिस क्लब में झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन धनबाद शाखा की आम सभा हुई. जिसमे धनबाद जिले के कई थानों के थानेदार और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया. आम सभा का नेतृत्व जिला अध्य्क्ष अशोक सिंह कर रहे थे.

आम सभा में कई विषय में चर्चा की गई जिसमे नगर निगम द्वारा पारित मेंस और बेरक बनाने पर चर्चा की गई. अशोक सिंह ने बताया की  झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का कार्यालय भी ऑनलाइन किया जा रहा है.

जिससे सभी पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा होगी. कई पेंडिंग मामलो पर भी विचार मिमर्श किया गया. पुलिस कर्मियों ने थानों में शौचालय और कुकिंग में होने वाले परेशानियों को भी रखा.

समस्या सुनने के बाद जिला अद्यक्ष ने जल्द ही समस्याओ के निराकरण की बात भी कही.आम सभा में कई थानों के थानेदार ,पुलिस जवान के साथ सार्जेंट मेजर ओम प्रकाश दास उपस्थित थे.

Web Title : ORGANIZING THE JHARKHAND POLICE ASSOCIATION GENERAL MEETING