अशोक सिंह बने झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष

धनबाद : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अशोक सिंह चुने गए है. चुनाव का परिणाम रविवार की देर रात जारी किया गया. इसमें अशोक सिंह को एसोसिएशन का अध्यक्ष, शालीग्राम यादव को उपाध्यक्ष, विनोद उरांव को सचिव, ओमप्रकाश दास को संयुक्त सचिव और मुस्लिम खां को कोषाध्यक्ष चुना गया.

इससे पहले रविवार की शाम से देर रात पुलिस क्लब में चुनाव को ले गहमागहमी रही. दिन में बैलेट पेपर छप कर नहीं आने से विलंब से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. पर्यवेक्षक में प्रांतीय कमेटी के बालेश्वर प्रसाद यादव, भुपेंद्र कुमार राणा शशिभूषण सिंह आदि थे.

दूसरे खेमे से अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष के लिए बलिराम राउत, सचिव के लिए अरुण कुमार तिर्की, कोषाध्यक्ष के लिए महेश रंजन की हार हुई है.

Web Title : JHARKHAND POLICE ASSOCIATION PRESIDENT ASHOK SINGH