“पहला कदम” में बच्चों के बिच पुस्तक का वितरण

धनबाद : धनबाद में विशेष बच्चो के स्कुल “पहला कदम” में शनिवार को कक्षा चार के बच्चो के बिच निशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया. पुस्तक का वितरण प्राचार्य अनीता अग्रावाल ने किया.

पुस्तक मिलने पर बच्चे काफी खुश थे. अनिता अग्रवाल ने बताया की पहला कदम स्कुल दिव्यांग बच्चो का स्कुल है.

यंहा ऐसे बच्चे को मुफ्त शिक्षा एव सामाजिक गतिविधिया की जानकारी देकर समाज से जोड़ने का काम किया जाता है. अनीता अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चो के हित के लिए मदद की अपील की

Web Title : DISTRIBUTION OF BOOK AMONG CHILDREN IN PAHLA KADAM