हो सकती है पानी की किल्लत, माडाकर्मियों ने लिया हड़ताल पर जाने का निर्णय

धनबाद : 36 महीने के बकाया वेतन और कई मानगो को लेकर धनबाद के माडाकर्मी आगामी 17 से 19 अप्रैल तक मुख्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और 20 अप्रैल को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे.

मुख्यालय प्रांगण में आज कर्मियों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. कर्मियों का कहना है कि अभी तक उनलोगों को 36 महीने का वेतन बकाया है कई कर्मी आर्थिक अभाव में दम तोड़ चुके है तो कई ने आत्महत्या कर ली है लेकिन अभी तक सरकार और प्रबंधन इस और धयान नहीं दे रही है.जिसके बाद कर्मी आन्दोलन को बाध्य हुए है.

आपको बताते चले की पुरे कोयलांचल में माडा ही पानी सप्लाई करता है और अगर कर्मी आंदोलन कर हड़ताल में चले जाते है तो कोयलांचल में गर्मी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है.

Web Title : MAY WATER CRISIS MAADA WORKERS TAKE DECISION ON STRIKE