युवा व्यवसायी की मौत के मामले में आक्रोशित महिलाओं ने लगायी न्याय की गुहार

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर स्थित ताराटांड़ मैदान के झाड़ी से घायलावस्था में मिले युवा व्यवसायी डोमन महतो के मौत के मामले में मृतक के परिजन एवं गांव से लगभग दो दर्जन आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.

आक्रोशित महिलाएं इस मामले में गुहार लगाने रविवार को बरवाअड्डा थाना पहुंची थी.

मृतक डोमन की पत्नी बिंदिया देवी ने गोविन्दपुर इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा से थाना में भेंटकर मधुगोड़ा निवासी प्रदीप कुमार साव उर्फ गुजू एवं अन्य चार अज्ञात पर षडयंत्र के तहत डोमन की हत्या करने का आरोप लगायी.

इंस्पेक्टर ने अन्य पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुये मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

बिंदिया देवी ने पुलिस पर प्रदीप को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुरूवार 18 जून की अहले सुबह डोमन गंभीर रूप से घायल और बेहोशी की हालत में ताराटांड़ मैदान के समीप एक झाड़ी में मिले थे.

इसकी सूचना परिजनों ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी को देते हुए प्रदीप पर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था.

19 जून को इलाज के दौरान डोमन की मौत हो गई लेकिन बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद आरोपी से पूछताछ करना उचित नहीं समझी और ना ही कोई कार्रवाई की.

आरोपी इसका लाभ उठाते हुए परिवार समेत भागने में कामयाब रहा.

मृतक डोमन की पत्नी के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले में बसपा नेता गौतम मंडल ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डोमन के मृत्यु पर बिराजपुर के व्यवसायियों ने रविवार को भी अपनी दुकाने बंद रखी.

व्यवसायियों ने अविलंब कार्रवाई कर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की है.  

Web Title : PROTEST FOR MURDER OF DOMEN MAHATO AT BARWADDA

Post Tags:

Murder Case