पहला कदम में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

धनबाद : धनसार स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

आयोजन के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त की धर्म पत्नी आशु कुमार थी. साथ ही समाजसेवी रजनी अग्रवाल ने अपना जन्मदिन धूमधाम से सभी दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया.

बच्चों को केक, मिठाई, स्वादिष्ट स्वल्पाहार वितरित किया गया. बच्चे कृष्ण, तथा राधा बनकर सभी का मन मोह लिया. दही हांडी की बच्चों द्वारा भव्य प्रस्तुती की गई. साथ ही भजन तथा कृष्ण लीला का आलौकिक डांस प्रस्तुत किया गया.

पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल द्वारा इस भव्य आयोजन का सभी दिव्यांग बच्चों तथा अतिथियो ने भरपूर आनंद उठाया. आयोजन में सभी शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : JANMASHTAMI CELEBRATION WAS CELEBRATED IN THE PAHLA KADAM

Post Tags:

pahla kadam