दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में कार्यकारिणी समिति की बैठक

धनबाद : नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कु. झा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई.

बैठक में मुख्य रूप स्कूल के विषय मे चर्चा की गई. बच्चों व स्कूल के विकास से संबंधित मुद्दों को लेकर खास बातचीत की गई. नई कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया और काम आगे बढ़ाने की बात हुई.

इस बैठक में मुख्य रूप से साधना देवरालिया, निर्मला तुलस्यान,निर्मला अग्रवाल,डॉ सुभाष कु. अग्रवाल,डॉ अनिल कु. अग्रवाल,राजू कु. टाटिया, सोमनाथ पुरथि, सोहराब खान, अजय नारायण लाल, हरदेव सिंह, गोपी मोदी,अमित मित्तल, अनिता अग्रवाल और पिंकी शर्मा मौजूद थी.

Web Title : MEETING OF EXECUTIVE COMMITTEE IN DIVYANG SCHOOL PAHLA KADAM

Post Tags:

pahla kadam