मेयर ने संभाला ओडीएफ का जिम्मा

धनबाद : 2 अक्टूबर से पहले पहले धनबाद निगम क्षेत्र को ओडीएफ करने के सवाल पर नगर निगम सक्रिय दिख रही है. ओडीएफ का जिम्मा मेयर ने अपने कंधों पर ले लिया है.

उन्होंने बताया नगर निगम क्षेत्र को ओडीएफ करना पुरे झारखण्ड में एकलौता धनबाद एक बड़ा हिस्सा है. यह चुनौती 30 प्रतिशत के करीब है.

कई ऐसे वार्ड भी है जहाँ 1 हजार से ज्यादा शौचालय बनाना है और यह कार्य मेरी निगरानी में होगा. उन्होंने इस वर्ष 2 अक्टूबर से पहले पुरे निगम क्षेत्र को ओडीएफ कर लेने का भरोसा दिया है.

एक जानकारी के मुताबिक धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 8, 11, 34, 42 व 48 को युद्ध स्तर पर ओडीएफ करने का महापौर ने बीड़ा उठाया है. इन वार्डों में निगम के अन्य वार्डों की तुलना में काफी संख्या में शौचालय बनाने है.

अगर हम आकड़ो की बात करे तो वार्ड नंबर आठ में 1199, 11 में 1086, 34 में 1041, 42 में 1127 व वार्ड 48 में 1152 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है.

शौचालय निर्माण की कुल संख्या 22 से 23 हजार के करीब है. देखना दिलचस्प होगा की मेयर अपने दावे पर कितना खरा शाबित होते है.

Web Title : MAYOR HANDLES ODF RESPONSIBILITY