पिछड़ा वर्ग आयोग की हुई बैठक

धनबाद : झारखण्ड पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गण धनबाद पहुंचे एवं सर्किट हाउस में जिला सिख स्वर्णकार एवं नाई जाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में झारखण्ड पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य केशव महतो, मो0 शफीक अंसारी एवं कमलेश के साथ जिला अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित हुए.

बैठक में जिला सिख स्वर्णकार एवं नाई जाति की समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया. झारखण्ड पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कमलेश ने बताया कि सिख समुदाय की विभिन्न उपजातियां है. जिनमे सिख स्वर्णकार एवं नाई जाति भी शामिल है और इनकी मांग है कि उन्हे ओबीसी में शामिल किया जाय.

उनके आर्थिक समाजिक क्षे़त्र की जानकारी लेने उनकी आबादी के अध्यन्न हेतु यह बैठक रखी गई है. जिसके बाद पुरी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष लोकनाथ प्रसाद के समक्ष रखी जायेगी जिसके बाद सरकार इनके मांगो पर अपना फैसला देगी.

Web Title : BACKWARD CLASSES COMMISSION MEETING HELD