पिछड़ा वर्ग आयोग को सांसद ने लिखा पत्र

धनबाद : सांसद पीएन सिंह ने पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड को पत्र लिखकर गोसाईं की उपजाति सन्यासी अतीत को भी ओबीसी में शामिल करने की मांग की है. सांसद ने कहा है कि झारखंड में गिरि, पुरी, भारती, पर्वत आदि गोसाईं जाति की उपजाति है. स्थान विशेष के अनुसार अलग-अलग स्थानों में विगत सर्वे खतियान में जाति कॉलम में कहीं गोसाईं, कहीं सन्यासी तो कहीं अतीत अंकित है.

जाति प्रमाण पत्र खतियान के आधार पर निर्गत होता है. इस कारण जिनके खतियान में गोसाईं जाति लिखा हुआ है उन्हें बीडीओ-सीओ कार्यालय से ओबीसी प्रमाणपत्र मिल जा रहा है, परंतु जिनके खतियान में गोसाईं की बजाय सन्यासी या अतीत अंकित है उन्हें ओबीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सिंह ने आयोग के सदस्य सचिव को लिखे पत्र में अतीत सन्यासी को भी ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की है. गोस्वामी समाज के आवेदन को सांसद ने आयोग को अनुशंसित किया है.

Web Title : MP WROTE A LETTER TO BACKWARD CLASSES COMMISSION