बाघमारा को अपराध मुक्त करना मेरी प्राथमिकता : प्रभात कुमार

कतरास : बाघमारा को अपराध मुक्त बनाना तथा कतरास शहर को जाम से मुक्ति दिलाना तथा पुलिस पब्लिक के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उक्त बाते प्रशिक्षु आईपीएस सह बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को सिजुआ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुये कही.

श्री कुमार ने कहा की क्षेत्र में अवैध कोयला, लोहा, केबुल चोरी व जुआ अड्डा पर नकेल कसने के लिये सूचि तैयार कर ली गयी है. अब वह दिन दूर नहीं जब अवैध धंधेबाज पुलिस की पहुंच से बाहर हो. इसकी शुरुआत कर दी गयी है.

अब सभी थानेदारो को भी चेतावनी देते हुये कहा गया है कि अवैध धंधा संचालन में दूसरी टीम या एसओजी द्वारा अवैध धंधा का भंडा फोड़ होने पर वैसे थानेदार नपेंगे.

कतरास शहर को जाम से मुक्ति के लिये 12 जनवरी को कतरास थाना प्रांगण में एक सार्वजानिक बैठक आयोजित की गयी है उसके बाद शहर को जाम मुक्त का अभियान चलाया जायेगा जिसमे सभी का सहयोग चाहिये. पुलिस और पब्लिक के बिच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करने के लिये माह में एक बार बैठक कराने की बात भी कही.

Web Title : BAGHMARA MY PRIORITY TO CRIME FREE : PRABHAT KUMAR