शराब और सुदखोरी समाज के लिए है कैंसर, ख़त्म करने के लिए जनता का सहयोग जरुरी : बाघमारा डीएसपी

धनबाद : महुदा थाना परिसर में सोमवार को पुलिस जन सहयोग समिति की एक बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा डीएसपी नजरुल होदा उपस्थित रहे. डीएसपी ने कहा की जुआ, शराब और सुदखोरी समाज के लिए कैंसर है, इसे ख़त्म करने के लिए जनता का सहयोग जरुरी है.

उन्होंने कहा कि सबसे खतरनाक शराब है ये खत्म हो गया तो समझें समाज 80% सुधर जायेगा, परन्तु यह समाज के सहयोग से संभव है. प्रत्येक गांव-स्तर पर पुरुष-महिला मिलकर एक टीम गठित कर मुहीम चलाएं, समाज के लोगो जगाना होगा तभी समाज सुधरेगा.

मौके पर थाना प्रभारी जयगोविन्द नाथ मुंडा ने कहा जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधुरा है, बिना जनता के सहयोग के क्षेत्र में शांति नहीं रह सकती. बैठक का सञ्चालन अजय तिवारी ने किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर विष्णु रजक, जिप सदस्य संतोष महतो, मुरारी मोहन सिंह, मुखिया परमेश्वर रवानी, घनेश्वर महतो एवं चक्रधारी महतो ने अपनी अपनी बातों को रखा.

इस मौके पर एएसआई मोहन, रविशंकर प्रसाद, शशि भूषण राम, संजीव कर्मकार, पुनम देवी, विकास अग्रवाल, अनिल रजक, रघुनाथ, टीबनर्जी, आशीष गयाली समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

 

Web Title : MEETING HELD OF POLICE PUBLIC COOPERATION COMMITTEE