युवा छात्रजागरण मंच ने फूंका वीसी का पुतला

धनबाद : युवा छात्रजागरण मंच ने मंगलवार को पीके राय कॉलेज मुख्य द्वार पर वीसी डॉ गुरदीप सिंह का पुतला फूंका. मंच के शशि शेखर ने बताया कि राजीव गांधी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन टॉफी और पंफलेट बांट कर प्रचार कर रहा है, जो गलत है. कार्यक्रम में विकास महतो, मनीष गुप्ता, दीपक जायसवाल, प्रशांत मंडल आदि मौजूद थे.

 

Web Title : YUVA CHATRA JAGRAN MANCH BURNT EFFIGY OF VC