आईएसएम ने केंद्र सरकार से मांगा सहयोग राशी

धनबादक : इंडियनस्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार से योजना मद में 172.85 करोड़ रुपए का फंड मांगा है. सरकार से अब तक बजट स्वीकृत होने की जानकारी नहीं मिली है. राशि मिलने के बाद विभिन्न योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.

आईएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह ने बताया कि वेतन के लिए गैर योजना मद में अलग से बजट उपलब्ध कराया जाएगा. अभी हर 12 छात्र पर एक शिक्षक का पद स्वीकृत है. आईआईटी बनने के बाद प्रति 10 छात्र पर एक शिक्षक होंगे. क्लास रूम, लैब आदि की स्थितियों में भी सुधार किया जाएगा.

 

Web Title : ISM ADMINISTRATION SOUGHT 172.85 CRORE FUND FROM CENTRAL GOVERNMENT