सिंफर और कृष्णा नगर के बीच गतिरोध समाप्त, लगाया गया गेट

धनबाद : सिंफर प्रशासन और कृष्णा नगर के बीच महीनों से चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया. एसडीओ महेश कुमार संथालिया और डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में कृष्णा नगर की ओर दो गेटलगाया गया. इनमें एक गेट 7 फीट का है और दूसरा गेट 4 फीट का है.

एसडीओ ने बताया कि कृष्णा नगर के लोगों के लिए 4 फिट का गेट 24 घंटा खुला रहेगा. इससे कृष्णा नगर के लोग आना जाना कर सकते हैं. यहां तक की इस गेट से बाइक सवार भी आसानी से जाना-जाना कर सकते हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर 7 फीट का गेट भी खोला जाएगा.

इस दौरान महीनों से विरोध कर रहे कृष्णा नगर के लोगों को एसडीओ ने विश्वास दिलाया कि वे उनके वैकल्पिक मार्ग के लिए भी विकल्प तलाश रहे हैं. हालांकि सिंफर की सुरक्षा को देखते हुए गेट लगाया गया है. मंगलवार को कृष्णानगर के लोगों का विरोध को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी.

Web Title : DEADLOCK ENDED BETWEEN SINFAR AND KRISHNA NAGAR IMPOSED GATE