रंगदारी वसूली के खिलाफ बैंक मोड़ थाना का घेराव

धनबाद : छाइगदा के रहनेवाले सैकड़ों ग्राहकों ने बुधवार को रंगदारी वसूली करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए बैंक मोड़ थाना का घेराव किया. सैकड़ों हस्ताक्षर के साथ शिकायत बैंक मोड़ थाने में की गयी.

आरोप है कि एक आदमी उनसे प्रतिदिन रंगदारी के रूप में सौ-सौ रुपए वसूलता है.

शिकायत पत्र में उनके नाम भी लिखे हैं. बताया गया है कि रंगदारी नहीं देने पर वह मारपीट करता है. पैसे जबरन वसूलता है.

वह रेल पुलिस और प्रशासन से मिलकर उन्हें प्रताडि़त करता है. कभी-कभी उन्हें जेल भी भिजवा देता है.

वह आपराधिक आचरण का है. 1995 में बरवड्डा थाना क्षेत्र के एक डाका कांड का अभियुक्त है.

2010 में वह बैंक मोड़ थाना के एक रंगदारी मामले में आरोपित है.

घेराव का नेतृत्व भाजपा हाॅकर यूनियन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह और महामंत्री रिंकू सिंह ने किया.

Web Title : BANK MORE POLICE STATION GHERAO BY LOCALS