नेपाल रवानी का शहादत दिवस मना

धनबाद : गोधर के झामुमो नेता नेपाल रवानी का 25 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पत्नी, भाई बजरंग रवानी, पुत्र अजय रवानी, पूर्व मंत्री मथुरा महतो व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रवानी संघर्षशील नेता थे. ग्रामीणों व मजदूरों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. माफियाओं व दबंगों को चुनौती दी. उनकी शहादत बेकार नहीं गई.

आज उनके संघर्ष के कारण ही लोग अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Web Title : NEPAL RAWANI MARTYRDOM DAY CELEBRATED