बंद समर्थको का रेल रोकने का प्रयास विफल

धनबाद : धनबाद में बंद समर्थको का रेल रोकने का प्रयास विफल शाबित हुआ. धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आई राजधानी ट्रेन को रोकने के प्रयास में पुरी जोर लगाई पर मौजूद पुलिस बल के आगे बंद समर्थको को घुटने टेक देने पड़े.

इस बीच पुलिस बलो के साथ बंद समर्थको के बीच नोक झोंक और जोर आजमाइस भी हुई. पूर्व विधायक मथूरा प्रसाद महतो ने कहा कि विपक्ष का बुलाया गया बंद पुरी तरह से सफल हुआ है. सरकार के द्वारा लाये गये विधेयक का हर मोर्चे पर विरोध जारी रहेगा.

इधर जदयु नेताओ ने कहा कि रघुवर सरकार पुलिस प्रशासन को आगे करके तानाशाह का परिचय दिया है सरकार का फैसला कही से भी न्याय संगत नही है. जेवीएम जिला अध्यक्ष ने कहा कि आन्दोलन और आगे तक लेकर जायेंगे. 

Web Title : SUPPORTERS TRIED TO BLOCK OFF THE RAILS FAILED