आजसु छात्र संघ पार्टी के स्थापना दिवस पर शहीदो को याद किया

धनबाद : आजसु छात्र संघ के कार्यकर्ता, पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व बुधवार को अध्यक्ष हीरालाल महतो की अध्यक्षता में सरायढेला स्थित शहीद मनिन्द्र नाथ मंडल के समाधी स्थल पर माल्यापर्ण किया तत्पश्चात स्टेशन रोड स्थित स्व विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतीमा पर माल्यापर्ण के बाद रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर सभा की गई.

इस बाबत हीरालाल महतो ने कहा कि संघ अपनक राज्य के शहीदो के सपने को साकार करने के लिए अहम योगदान निभायेगा. कार्यक्रम में शहीद मनिन्द्र नाथ मंडल के पुत्र सत्यजीत मंडल, पप्पू सिंह, मंटु महतो, प्रकाश महतो, विशाल महतो, राजा दास, प्रेम पाण्डेय आदि मौजुद थे.

Web Title : MARTYRS REMEMBERED ON AJSU STUDENT UNION PARTYS FOUNDATION DAY