साईं मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न

धनबाद : स्टील गेट स्थित सूर्य देव सिंह स्मृति गुरुकुलम परिसर में साईं मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इससे पूर्व भगवान की प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम हुआ. मंदिर परिसर से गाजे-बाजे और जयकारे के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम शुरू हुआ.

पीके राय कॉलेज, आईएसएम गेट, सीएमपीएफ कॉलोनी होते हुए रथ मानस मंदिर पहुंचा. पूजा-अर्चना के बाद पुन: प्रतिमा गुरुकुलम स्थित साईं मंदिर पहुंची. पांच पंडितों के सानिध्य में मंदिर में प्रतिमा की स्थापना हुई. नगर भ्रमण में विधायक संजीव सिंह की बहन किरण सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Web Title : HONOR LIFE OF SAI TEMPLE AT GURUKULAM CAMPUS