छठे दिन भी जारी रहा एनआरएचएम कर्मियों का हड़ताल

धनबाद : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में अनुबंध पर बहाल कर्मचारियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. नियमित किए जाने की मांग पर राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इनमें एएनएम, जीएनएम भी शामिल हैं.

इससे जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्रों की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हैं. धनबाद के 8 पीएचसी, 32 सीएचसी 16 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर इनकी तैनाती हैं. हालांकि स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक गुट हड़ताल से अलग है.

बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को परेशानी हो रही है. हड़ताल में शामिल एनआरएचएम कर्मचारी बुधवार को धनबाद आई विधानसभा समिति को भी ज्ञापन सौंपा.

अनुबंध पर बहाल कर्मचारियों, जीएनएम एएनएम को नियमित करने की मांग की. विधायक ढुल्लू महतो से भी विधानसभा में मुद्दे को उठाने का आग्रह किया. मौके पर इंदु, माला कुमारी, देवंती, मीना, अनिता, चंद्रिका, नेहा, मनोरमा, शैफाली आदि मौजूद थीं.

Web Title : NRHM WORKERS STRIKE