ऑनलाइन व्यवसाय का विरोध : सांसद-विधायक से मिला चैंबर ऑफ कामर्स

धनबाद : ऑनलाइनव्यवसाय के विरोध में बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कामर्स का अभियान जारी रहा. ऑनलाइन कारोबार पर रोक लगाने की मांग करते हुए रविवार को चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह विधायक राज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया. व्यवसायियों ने जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन व्यवसाय के खिलाफ संसद विधानसभा में आवाज उठाने का आग्रह किया.

बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विधायक को ऑनलाइन व्यवसाय से हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया. कहा ऑनलाइन व्यवसाय से खुदरा कारोबार बुरी तरह प्रभावित है. इससे झारखंड सरकार को टैक्स का नुकसान भी हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, विकास झांझरिया, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, सीटू अग्रवाल, सुशील सांवरिया सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.

Web Title : BANK MORE CHAMBER OF COMMERCE SUBMITTED MEMORANDUM TO MP MLA