सुरसंगीत-नृत्य संगीत विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव

भूली : सुर संगीत-नृत्य संगीत विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के पांचवी वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार को एक दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. विधायक राज सिन्हा ने आयोजकों को बधाई देते हुए विद्यालय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम मे कलाकारों ने एक से बढकर एक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति की.

मौके पर विनायक सिंह, जितेन दा, गुलाब सिंह अनील कुमार मिश्र बेला (लेखक, भोजपुरी फिल्म डेवलपमेंट, एसोसिएषन, पटना), रविंद्र कुमार (निर्देषक सह अध्यक्ष फिल्म डेवलपमेंट एसोसिएसन, पटना), आरएन देव, (कोरियोग्राफर, बॉलीवुड भोजपूरी), बरखा, ललन मिश्रा, सुमन सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज मालाकार, एमके वर्मा, कैलाष गुप्ता, जितेन्द्र कमार, मानसरंजन पाल आदि मौजूद थे.

 

Web Title : ANNUAL FESTIVAL CELEBRATED AT SUR SANGIT NRITAY SCHOOL BHULI