धनबाद : बियाडा औद्योगिक क्षेत्र बहुत जल्द सुधरेंगे. झारखंड की छोटी-छोटी कंपनियां और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी बड़ी कंपनी ने यहां उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है. तकरीबन 10 लघु कंपनियों ने यहां उद्योग लगाने के लिए बियाडा से प्लॉट आवंटन कराने के लिए आवेदन दिया है.इस पर 10 दिनों के बाद विचार-विमर्श किया जाएगा. यह कंपनियां यहां पानी का प्लांट, स्टील, फ्लाई ऐश की ईंटें, प्लास्टिक के कचड़ों से प्लास्टिक के उत्पाद आदि बनाएंगे. इन उद्योगों के लगने से स्थानीय बेरोजगार युवकों को लाभ मिलेगा. इसे लेकर यहां के बेरोजगार युवक काफी उत्सुक हैं. इन कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट 600 करोड़ निवेश करेगी. कंपनियों से आवेदन ऑनलाइन जमा कराए गए हैं.