बांसजोडा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक की मौत

कतरास : कतरास के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बासजोडा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बांसजोडा निवासी छोटन तुरी के रूप में की गयी है.

बताया जा रहा है की छोटन तुरी धनबाद से झाडग्राम जाने वाली ट्रेन में चढ़ रहा था इसी क्रम में ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी और चढ़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आकर उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पंहुचे और चीत्कार कर उठे. सबसे बड़ी संवेदनहीनता वंहा दिखी जब घटना के दो घंटे बाद भी रेल पुलिस या कोई रेल अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचे और शव इसी तरह स्टेशन के समीप पड़ा रहा. जिससे मृतक के परिजन आक्रोश में दिखे

Web Title : BANSJODA TRAIN STATION TO BE VULNERABLE TO A DEATH