जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चो ने मनाया क्रिसमस

धनबाद : दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय ,जीवन ज्योति, में इनर क्लब ऑफ़ धनबाद के द्वारा क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. बच्चो ने कैरोल एवं फ़िल्मी सॉन्ग्स पर नृत्य किया एवं क्रिसमस केक काटे.

बच्चो के बीच इनर व्हील क्लब के द्वारा केक , बिस्किट, चॉक्लेट, समोसे, जलेबी एवं गिफ्ट बाँटें गये. बाल कल्याण अध्यक्षा श्रीमती नीता सिन्हा ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ बांटी एवं सभी को क्रिसमस की शुभकानाएं दी.

इस मौके पर बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर आदि गेम का भी आयोजन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत 110 दिव्यांग बच्चो ने खूब मस्ती करते हुए क्रिसमस मनाया.

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या अपर्णा दास, इनर व्हील की अध्यक्षा मीनाक्षी खेमका, अनु नारंग, सिमा प्रिय, लता चावड़ा, गीता दलाल एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : JIVAN JYOTI DIVYANGA CHILDREN CELEBRATED CHRISTMAS