भटिंडा फॉल में डूबने से तीन छात्रों की मौत

धनबाद : मुनीडीह का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भटिंडा फॉल रविवार को फिर एक भयावह हादसे का गवाह बना. यहां घूमने आए पांच में से तीन छात्र फॉल की तेज धारा में समा गए.

करीब चार बजे मौके पर मुनीडीह ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों छात्रों की तलाश शुरू कराई.

साढ़े पांच बजे एक छात्र रोहित अग्रवाल का शव गोताखोरों ने निकाल लिया. शेष की भी तलाश देर शाम तक की गई पर कामयाबी नहीं मिली.

वहां रोशनी का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण रात में बचाव कार्य रोक दिया गया है.

सोमवार सुबह से बचाव कार्य फिर से शुरू होने की संभावना है.

बचाने के चक्कर में डूबे दो दोस्त

झरिया और आसपास के क्षेत्र के पांच दोस्त रविवार शाम करीब तीन बजे मुनीडीह ओपी क्षेत्र में अवस्थित भटिंडा फॉल घूमने आए थे.

इनमें बीएनआर काली मंदिर के पास का निवासी रोशन प्रसाद, राजबाड़ी रोड झरिया निवासी रोहित अग्रवाल, झरिया राजागढ़ निवासी राजीव रंजन, होरलाडीह झरिया निवासी राजीव रंजन और भागाबांध निवासी अमित गोराई शामिल थे.

सभी ने हाल ही में झरिया के किड्स गार्डन स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी और अभी अलग अलग संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे है.

रक्षाबंधन की छुट्टी पर सभी घर आए थे और रविवार को सभी घूमने भटिंडा फॉल पहुंच गए.

इनमें से एक रोहित अग्रवाल नदी के किनारे पत्थरों पर चला गया. अचानक काई पर उसका पैर फिसल गया और वह पानी की तेज धारा में समा गया.

उसे पानी में डूबता देख बगल में खड़े राजीव रंजन ने उसे पकड़ने का प्रयास किया पर इस क्रम में वह भी पानी की तेज धारा में बह गया.

दो दोस्तों को पानी में डूबता देख रोशन प्रसाद उन्हें बचाने उतरा पर वह भी डूब गया. पलक झपकते तीनों गहरे पानी में डूब गए.

शेष बचे दो दोस्त विकास और अमित यह देख हक्के-बक्के रह गए. आननफानन में उन्होंने आसपास के लोगों और घरवालों को सूचना दी.

Web Title : THREE STUDENTS DIED FROM DROWNING IN BATHINDA FALL