पारा शिक्षकों ने बनाई आन्दोलन की रणनिति

धनबाद : राज्य भर के 80 हजार पारा शिक्षको का पिछले दिनो रांची में हुए घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन के बाद भी स्थायीकरण के सवाल पर अबतक सरकार का इस ओर रूख स्पष्ट नही होने से नाराज पारा शिक्षक लगातार हड़ताल पर डटे है और एक बार फीर से आन्दोलन की तैयारी में जुटे है.

धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड में पारा शिक्षको ने बैठक कर सरकार के विरूद्ध बनाई जा रही आन्दोलन की रूप रेखा पर चर्चा की.

इस बाबत पारा शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार को 3 लाख शिक्षको की जरूरत है पारा शिक्षक सभी अहरताऐ पुरा करती है फीर भी पिछले 12 सालो से अनुबंध शिक्षको को सरकार नियमितीकरण का लाभ हमे नही दे रही जब्कि युपी और बिहार में अनुबंध शिक्षको को स्थायी कर दिया गया केवल यहां की सरकार ही हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे हम शिक्षक बर्दाश नही करेंगे.

Web Title : PARA TEACHERS PLANNED STRATEGIES FOR MOVEMENT

Post Tags:

Para Teachers