बार चुनाव स्थगित, मार्च में होने की संभावना

धनबाद : बारएसोसिएशन का चुनाव स्थगित हो गया है. चुनाव कमेटी के चेयरमैन हीरा प्रसाद लाला ने इस संबंध में कहा कि अब चुनाव 25 फरवरी को नहीं हो सकते. मार्च के पहले सप्ताह में आयोजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के अधिवक्ताओं को भी शामिल किया जाएगा.

उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे. इसके अलावा अधिवक्ता विजय कुमार झा, पूर्व मंत्रियों मन्नान मल्लिक और ओपी लाल के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे.

चुनाव कमेटी ने पहले सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के वकीलों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए थे. स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन ने चुनाव कमेटी को उनके नाम जोड़ने का निर्देश देते हुए पत्र लिखा था.

Web Title : BAR ELECTION POSTPONED POSSIBILITY IN MARCH