डीएवी कोयलानगर में मनायी गयी स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म दिवस

धनबाद : सोमवारों को डीएवी कोयलानगर में स्वामी दयानंद सरस्वती का जैम दिवस मनाया गया. स्कुल के प्राचार्य सह निदेशक केसी श्रीवास्तव ने स्वामीजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधा सुमन अर्पित किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

उन्होंने स्वामीजी के सिद्धांतों पर चलने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात छात्रों से कही. उन्होंने कहा की आज स्वामीजी के नाम से देश में 800 डीएवि स्कुल चल रहा है. किस्मे कई लाख छात्र शिक्षा संस्कार ग्रहन कर उनके अनुयायी बने हुए है.

इस दौरान बच्चो ने एक लघुनाटिका की भी प्रस्तुति की जिसमे स्वामीजी के जीवन चरित्र का प्रदर्शन किया गया

Web Title : DAV KOYLANAGAR CELEBRATED THE BIRTHDAY OF SWAMI DAYANAND SARASWATI