टॉपर बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित

चिरकुंडा : कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित कॉमर्स कोचिंग सेंटर के छह वर्ष पूरे होने पर एक समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पीएन सिंह थे.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा की समाज की सबसे बड़ी पूजा शिक्षा है. यहां के बच्चे वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर तक हो रहे हैं. पहले शिक्षक का सम्मान पूरा समाज करता था.

आज कुछ लोगों की सोच में विकृति के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कमी आई है. शिक्षा का बाजारीकरण हुआ है.

समारोह में कोचिंग के जिला टॉपर व मेधावी छात्र छात्रओं को सम्मानित किया.

Web Title : TOPPER KIDS MP HONORED