ऑटो स्टैंड के लिए श्रमिक चौक पर फिर की जायेगी बैरिकेंटिंग

धनबाद : धनबाद परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस श्रमिक चौक को लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वहां ऑटो स्टैंड की बैरिकेटिंग करेगी. बैरिकेटिंग बनाने का धनबाद नगर निगम करेगी.

शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा, ट्रैफिप डीएसपी अशोक कुमार तिर्की और नगर निगम के इंजीनियर आइ के शुक्ला ने श्रमिक की मापी करवायी.

यह बैरिकेटिंग एक सप्ताह के भीतर बन जायेगा.

Web Title : BARIKETTING FOR TEMPO STAND AT SHRAMIK CHOWK