बॉयलर फटने से मजदुर की मौत, घंटो सड़क जाम

राजगंज : शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो स्थित शालीमार फीड्स में बॉयलर के फट जने से वहाँ कार्य कर रहे मजदुर वकील सिंह उम्र 32 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

राजगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और अन्त्य परीक्षण हेतु PMCH धनबाद भेज दी.

आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए राजगंज-कतरास मुख्य सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया.

घटना की जानकारी पर पहुंचे विधायक ढुलू महतो और मासस नेता हलधर महतो.

सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री का मालिक कलकता निवासी समीर अग्रवाल है तथा प्रबंधक का नाम अरूप चटर्जी बताया जा रहा है.   

 

क्या था मामला

खमारगोंडा, जमुआटॉड निवासी वकील सिंह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को रात के 8 बजे कार्य करने के लिए धारकिरो स्थित शालीमार फीड्स पंहुचा. वह फैक्ट्री में बॉयलर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.

शालीमार फीड्स में दाना बनाने का कार्य किया जाता था.

सूत्रों के अनुसार सुबह के करीब 6 बजे अचानक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ धमाके की आवज सुन जब अन्य मजदुर बॉयलर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की बॉयलर अपनी जगह से गायब है और आस पास में ईंटे तथा अन्य सामन बिखरा पड़ा है.

जब मजदुर सामने गए तो देखा की बॉयलर जरनेटर के ऊपर जा गिरा है और वही कुछ दूर में वकील का सव खून से लतपत हो कर पड़ा हुवा है.

मजदूरो ने इसकी जानकारी प्रबंधक को दी जिसके बाद प्रबंधक ने घटना की सुचना राजगंज पुलिस को दी. सुचना पाकर राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु PMCH धनबाद भेज दिया.

 

परिजनों ने लगाया आरोप

वकील सिंह के परिजनों ने राजगंज पुलिस पर फैक्ट्री मालिक से पैसा लेकर सव को गुप चुप तरीके से गायब करने का आरोप लगते हुए कतरास-राजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

उनका कहना था की फैक्ट्री प्रबंधन एव पुलिस ने घटना की सुचना परिजनों को क्यों नहीं दी गयी.

अन्य लोगो से घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन फैक्ट्री पहुंचे तो पुलिस उन्हें घटना स्थल तक जाने नहीं दी. जिस कारण परिजन सड़क पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.

 

क्या होगा तीन तीन बच्चो का

मृतक की पत्नी बबनी देवी चिहाड़ चिहाड़ कर रोने लगी और कहने लगी की अब उनके तीन तीन बच्चो का क्या होगा.

वकील अपने पीछे तीन बच्चो में दो पुत्री दीपिका उम्र 12 एव रीतिका उम्र 08 तथा एक पुत्र बंटी 06 छोड़ गया है इसके अलावा उसकी एक बूढी माँ भी है.

वकील ही दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिस कारण परिवार वालो को भविष्य की चिंता सता रही है.

 

पत्नी को मिलेगा छः लाख

घटना की सुचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो घटना स्थल पहुंचे और मुआवजे को लेकर फैक्ट्री मालिक से सम्पर्क किया.

फैक्ट्री मालिक से सम्पर्क करने के बाद विधायक ने आश्रितों को पंद्रह लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की बात कही.

जिसके बाद छः लाख रुपये मुआवजा और मृतक के भाई को नौकरी देने में सहमति बानी तब जा कर परिजन शांत हुए और सड़क जाम छः घंटो बाद हट पाया.

विधायक ढुलू महतो ने मुआवजे की राशि दिलवाने का वादा किया उन्होंने कहा वकील की पत्नी को छः लाख रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेगा.

Web Title : LABOUR DIED DUE TO BWOILER BLAST