बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्ष बच्चे की हुई मौत

धनबाद : झरिया के कतरास मोड़ स्थित आईएसएल स्कूल के पीछे हरिमंदिर के पास एक घटित घटना ने लाेगों को झकझोर कर रख दिया है.

यहां पर रहने वाले कोल व्यवसायी विश्वनाथ सिंह का पौत्र रुद्रप्रताप सिंह (डेढ़ वर्ष) की मौत बाल्टी में डूबने से हो गई. मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

 

मोहल्ले का दुलारा था रुद्र

बताते हैं कि दीपक सिंह का पुत्र रुद्र घर में नहीं दिख रहा था. परिजनों ने सोचा कि शायद मोहल्ले वालों ने खेलाने के लिए ले गए होंगे. कारण, वह मोहल्ले का दुलारा था. समय गुजर गया.

पुत्र की तलाश में उसके पिता मोहल्ले में निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

लौट कर पुन: घर आए. आंगन में रखी बाल्टी पर नजर पड़ी तो आंखें फटी की फटी रह गईं. देखा कि बाल्टी में मात्र दो लीटर पानी होगा और उसमें वह आैंधे मुंह गिरा हुआ था.

परिजन बच्चे को लेकर दौड़ता हुए झरिया के एक नर्सिंग होम में पहुंचे. चिकित्सक ने भयवश मृत घोषित नहीं किया, लेकिन इशारों-इशारों में सब कुछ बता दिया.

बाद में तय हुआ कि धनबाद ले जाया जाए. एंबुलेंस देने के नाम पर हंगामा हो गया. उपस्थितजनों ने स्थिति को संभाला. परिजनों को बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है.

 

ईंट का टुकड़ा बना मौत का कारण

ईंट के कुछ टुकड़े रुद्र की मौत का कारण बने. हुआ यह कि घर में पोंछा लगाए जाने के बाद बाल्टी को जिस स्थान पर रखा गया था, उससे सटा कुछ ईंट का टुकड़ा रखा हुआ था.

बच्चा खेलता हुआ उक्त स्थान पर पहुंचा. ईंट पर चढ़कर वह बाल्टी में झांकने लगा. संभवत: इसी दौरान वह बाल्टी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

Web Title : CHILD DIED DUE TO SINK IN A BUCKET