अंसार इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट पर डीसीए ब्लू का कब्जा

धनबाद : डीसीएब्लू ने अंसार इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया. उसने शनिवार को डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में डीसीए ग्रीन को दो विकेटों से हरा दिया.

टॉस जीतकर डीसीए ब्लू ने ग्रीन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

ग्रीन टीम 42.1 ओवरों में 169 रनों पर सिमट गई. मध्यक्रम के बल्लेबाज रतन ने शानदार 81 बनाए. कोई और बल्लेबाज नहीं टिक सका.

ब्लू टीम के उपेंद्र, प्रतीक और नदीम ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू टीम को ओपनर शशिम (64) और राहुल (34) ने शानदार शुरुआत दिलाई.

बाद के बल्लेबाज नहीं टिक सके, पर उन्होंने 34.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए.

मिथलेश ने तीन और गुरदीप ने दो विकेट लिए.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जीएम संजय कुमार सिंह, प्रशासनिक प्रमुख डाॅ बाल्मीकि कुमार, जेएससीए के उपाध्यक्ष और डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, डीसीए सलाहकार समिति के सदस्य डाॅ इश्तियाक अहमद, महासचिव विनय कुमार सिंह, प्रायोजक अंसार इंडिया की चेयरपर्सन अनुपा गुप्ता ने ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार बांटे.

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रतन(171) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विनय सिंह (आठ विकेट) को पुरस्कृत किया गया.

मैन ऑफ फाइनल मैच का खिताब शशिम और उपेंद्र को मिला.

Web Title : DCA BLUE WON THE ANSAR INDIA CHALLENGER TROPHY