विनोबा भावे विवि कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

धनबाद : रेलवेग्राउंड में शनिवार से 21वां विनोबा भावे विवि कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन कुलपति डॉ गुरदीप सिंह और सीनियर डीसीएम दयानंद ने संयुक्त रूप से किया.

उद्‌घाटन मैच में सिंदरी कॉलेज ने केएसजीएम कॉलेज को 12 रनों से परास्त कर दिया. टॉस जीतकर केएसजीएम कॉलेज ने सिंदरी कॉलेज को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया.

सिंदरी कॉलेज ने 27 ओवरों में 133 रन को स्कोर बनाया. सुमित सिंह ने 34, सचिन तिवारी ने 23 और सोनू सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया.

केएसजीएम की ओर से समीर बाउरी और समीर घोष ने 3-3 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी केएसजीएम की टीम 121 रनों पर सिमट गई.

टीम की से सिर्फ अजय गौरा ही थोड़ा संघर्ष कर सके और 47 रन बनाए. आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. सिंदरी कॉलेज की ओर से सचिन तिवारी ने 4 और विकास कुमार ने तीन विकेट लिए.

Web Title : VBU COLLEGE CRICKET TOURRNAMENT START AT RAILWAY GROUND DHANBAD